<![CDATA[Samsung launched new varients of smartphones J5 and J7 prime]]>
टीम डिजिटल, मुंबई. सैमसंग ने अपने दो लोकप्रिय स्‍मार्टफोन Galaxy J5 Prime और J7 Prime के 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट लॉन्च किए हैं।

सैमसंग ने इंडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी में बताया है कि दोनों स्‍मार्टफोन को ऑफलाइन और ई-कॉमर्स स्‍टोर पर ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन काले और गोल्ड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध हैं। ये ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करते हैं।

J7 Prime में 5.5 इंच का TFT डिस्प्ले फिट किया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन फुल HD है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक का एक्सपेंड कर सकते हैं। इसका बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ये फोन 4G LTE को सपोर्ट करता है। 

J5 Prime में 5 इंच का HD TFT डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की रैम 3 जीबी की है। इसके अलावा इस फोन में 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। ये ड्यूलसिम स्मार्टफोन है. गैलेक्सी J7 प्राइम की कीमत 16,900 रुपये है। वहीं J5 प्राइम 14,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

]]>

Created On :   27 May 2017 6:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story