रेत माफियाओं ने किसान को गोली मारी,फसल उजाड़ने का किया था विरोध

Sand mafia shoot farmer harrai ghat chhatarpur madhya pradesh
रेत माफियाओं ने किसान को गोली मारी,फसल उजाड़ने का किया था विरोध
रेत माफियाओं ने किसान को गोली मारी,फसल उजाड़ने का किया था विरोध

डिजिटल डेस्क,लवकुशनगर/ छतरपुर।  रेत माफियाओं ने बंसिया थाना क्षेत्र के केन नदी के हर्रई घाट में घुसकर किसान की सब्जी की लगी फसल को जेसीबी से नष्ट कर दिया । जब किसान ने इस बात का विरोध किया तो इन रेत माफियाओ ने किसान के पैर में गोलीमार दी और फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची बसिया पुलिस किसान को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला लाई फिर  जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बंसिया थाना क्षेत्र के विनोद नगर(हर्रई) निवासी कल्लू केवट एम पी की सीमा में सब्जी की फसल लगाए हुए था मंगलवार को रेत माफियाओं ने बिल्हरका रेत खदान थाना नरैनी जिला बाँदा की राजस्व टीम द्वारा सीमा चिन्हांकन कराया था। नरैनी की राजस्व टीम ने विवाद कराने के उद्देश्य से केन नदी का जो हिस्सा एम पी की सीमा  में आता है उसको भी इन रेत माफियाओ को यू पी की सीमा में आने की बताकर चले गए। इसके बाद बुधवार की दोपहर यह रेत माफिया किसान की फसल उजाडऩे पहुच गए । किसान ने जब फसल उजाडने का विरोध किया तो रेत माफियाओ ने उसके दाएं पैर में गोली मार दी । फरियादी कल्लू केवट की रिपोर्ट पर बंसिया थाना पुलिस ने आरोपी आशीष शास्त्री सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 307 294 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।
इनका कहना है
मंगलवार को नरैनी की राजस्व टीम ने बिल्हरका रेत खदान की सीमाओं का चिन्हांकन किया लेकिन इस मामले की जानकारी किसी को नही दी । रेत माफिया बुधवार को दोपहर कल्लू केवट की सब्जी की फसल उजाड़ रहे थे । कल्लू के विरोध करने पर उन्होंने इस घटना का अंजाम दिया है । आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
-जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी बंसिया

Created On :   3 April 2019 2:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story