शिवसेना के संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे

Sanjay Raut - Shiv Sena will make Maharashtras horoscope
शिवसेना के संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे
शिवसेना के संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच सरकार बनाने की खींचतान जारी है। इसी बीच शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर जो भी फैसला लिया जाना है, उसमें शिवसेना एक प्रमुख किरदार की भूमिका निभाएगी। उन्होंने आज (बुधवार) दावे के साथ कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो हम (शिवसेना) ही बनाएंगे और कुंडली में कौन-सा ग्रह कहां रखना है, यह शिवसेना जानती है।

 

 

संजय राउत ने कहा कि कौन-से तारे को जमीन पर उतारना है और किस तारे को चमक देनी है, इतनी ताकत शिवसेना के पास आज भी है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिसके पास भी 145 का बहुमत होगा, वह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन सकता है, फिर चाहे वह कोई भी राजनेता या विधायक ही क्यों न हो। संजय ने कहा कि जिसके पास भी 145 का आंकड़ा होगा या जो सबसे बड़ी पार्टी होगी, उसे राज्यपाल निमंत्रण देंगे। इसके लिए उन्हें बहुमत साबित करना पड़ेगा।


मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार जारी है। इस बीच दोनों ही पार्टियों की तरफ से जमकर बयानबाजी भी हो रही है।वहीं "50-50 फॉर्मूले" पर दोनों पार्टियों के बीच चल रही बहस को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार शिवसेना को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि यदि शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और अपने सहयोगी दलों से चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया था कि अब तक शिवसेना की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव कांग्रेस को नहीं दिया गया है।

Created On :   30 Oct 2019 2:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story