सरदार सरोवर : गेट बंद होने से 192 गांव के डूबने का खतरा

sardar sarowar gate closed by gujrat govt
सरदार सरोवर : गेट बंद होने से 192 गांव के डूबने का खतरा
सरदार सरोवर : गेट बंद होने से 192 गांव के डूबने का खतरा

टीम डिजिटल, गुजरात. गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के गेट 56 साल बाद बंद होने से मध्यप्रदेश के 192 गांव के डूब में आने की सम्भावना है. मध्यप्रदेश के बडवानी, धार,खरगौन, पश्चमी निमाड़ और अलीराजपुर के करीब 45000 परिवार प्रभावित होंगे.

केंद्र से हरी झंडी मिलते ही शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेलराज्य के नवागाम के पास स्थित बांध स्थल पहुंचकर बांध के सभी 30 गेट बंद करवा दिए थे. गेट बंद होने के साथ बांध की ऊंचाई 138 मीटर हो जाएगी और जलभरण क्षमता 47.50 लाख घन मीटर. अभी बांध की ऊंचाई 121.92 मीटर है और जलभरण क्षमता 12.50 लाख घन मीटर है. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) के जरिए परियोजना प्रभावित लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था. इसके कारण अब तक बांध के गेट बंद नहीं किए जा सकें थे. 

Created On :   19 Jun 2017 11:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story