अब सऊदी के लोग करेंगे योग, खेल के रूप में मिली मान्यता

अब सऊदी के लोग करेंगे योग, खेल के रूप में मिली मान्यता
अब सऊदी के लोग करेंगे योग, खेल के रूप में मिली मान्यता
अब सऊदी के लोग करेंगे योग, खेल के रूप में मिली मान्यता

डिजिटल डेस्क, दुबई। योग के कायल देशों में अब सउदी का नाम भी शुमार हो गया है। योग की ताकत पर अब इस मुस्लिम बहुल देश को भी भरोसा हो गया है। बता दें कि सऊदी अरब की Ministry of Trade and Industry ने योग को खेल के रूप में मान्यता दे दी है। अब अगर वहां कोई भी योगा सिखाना या उसे प्रमोट करना चाहता है तो सरकार से लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है।

Image result for yoga muslim woman

गौरतलब है कि सऊदी अरब में योग को मिले इस दर्जे के पीछे नउफ मरवई का बहुत बढ़ा हाथ है। यह सउदी की पहली महिला हैं जो योगा सिखाती हैं। सउदी अरब में योगा टीचर के नाम से फेमस नउफ ने साल 2010 अरब योग फाउंडेशन की स्थापना की थी। उन्होंने जेद्दा में रियाद-चाइनीज मेडिकल सेंटर खोल रखा है, जहां पर नउफ आयुर्वेद और योग जैसे तरीकों से मरीजों का उपचार करती हैं। नउफ का कहना है कि योग किसी एक धर्म का नहीं है। योग एक पद्दति है जिसका धर्म से कोई लेना देना नहीं।

Image result for yoga muslim woman

हमेशा से ही सऊदी अरब इस्लाम को लेकर कट्टर रहा है, लेकिन लगता है बदलाव कि इस हवा में सऊदी ने भी बहने का फैसला कर लिया है। महिलाओं को लेकर उसने बीते दिनों में काफी लोकतांत्रिक फैसले लिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सऊदी अरब के विभिन्न भारतीय स्कूलों में योग सत्र का आयोजन किया गया था।

Image result for yoga muslim woman

पिछले दिनों सऊदी के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के बेटे और क्राउंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले दिनों सऊदी अरब को "उदारवादी इस्लाम" की तरफ ले जाने का वादा किया था। इसी सिलसिले में वहां महिलाओं के कार चलाने पर प्रतिबंध भी हटा लिया गया। हालांकि सऊद अरब में हो रहे इन बदलावों को वहां के कुछ धर्मगुरुओं की तरफ से विरोध भी झेलना पड़ रहा है।

Created On :   14 Nov 2017 10:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story