लंदन आतंकी हमले पर मौन रखने से मना करने वाली सऊदी फुटबॉल टीम ने बटोरी सुर्खियां

Saudi football team refuses to keep silence on the London terror attack
लंदन आतंकी हमले पर मौन रखने से मना करने वाली सऊदी फुटबॉल टीम ने बटोरी सुर्खियां
लंदन आतंकी हमले पर मौन रखने से मना करने वाली सऊदी फुटबॉल टीम ने बटोरी सुर्खियां

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सऊदी फुटबॉल टीम की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच से पहले इस टीम ने लंदन आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने से मना कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच से पहले हुई इस घटना ने स्टेडियम में मौजुद सभी दर्शकों को हैरत में डाल दिया था. सऊदी अरब टीम के अधिकारियों ने बाद में अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह सब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

गौरतलब है कि बुधवार को सऊदी और मेजबान ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच मैच हुआ था, मैच से पहले लंदन आतंकी हमले पर मौन रखा जाना था. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तो मौन रखा लेकिन सऊदी टीम ने यह करने से इनकार कर दिया. जहां एक तरफ फुटबॉल ग्राउंड में सब एक मिनट का मौन किए खड़े तो वहीं दूसरी ओर सऊदी की टीम खुद को मैच से पहले तैयार करने में लगी हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल प्रशंसकों ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हालांकि इससे पहले भी सऊदी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए गए 2015 एशियाई कप के दौरान उनके लिए भेजी गई बस में बैठने से केवल इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उस बस की ड्राइवर एक महिला थी।

Created On :   9 Jun 2017 4:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story