बुरी खबर! SBI ने बढ़ाई कर्ज दरें, महंगा हुआ होम और कार लोन

बुरी खबर! SBI ने बढ़ाई कर्ज दरें, महंगा हुआ होम और कार लोन
हाईलाइट
  • इसका असर होम और कार लोन के नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा।
  • देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को झटका दिया है।
  • बैंक ने कर्ज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने कर्ज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।  इसका असर होम और कार लोन के नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा। जहां  पुराने ग्राहकों की  EMI बढ़ जाएगी तो वहीं नई ग्राहकों को महंगे दरों पर लोन मिलेगा। ये दरें 10 दिसंबर, 2018 से प्रभावी हो गई है।

बता दें कि हाल ही में हुई RBI की मॉनिटरी कमेटी की बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में माना जा रहा था कि फिलहाल लोन महंगे नहीं होंगे, लेकिन SBI ने MCLR को बढ़ाकर लोन महंगा कर दिया है।

SBI ने सभी टेनर्स के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी  की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ अब SBI की 1 साल की MCLR दर 8.5 से बढ़कर 8.55 फीसदी हो गई है। वहीं वहीं, 2 साल की MCLR की दर 8.6 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है जबकि 3 साल की MCLR अब 0.05 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है।

MCLR बढ़ोतरी करने वाला SBI इकलौता बैंक नहीं है। इससे पहले  ICICI बैंक और HDFC बैंक ने भी MCLR दरों में बढ़ोत्तरी की थी। 1 दिसंबर को ICICI बैंक ने शॉर्ट टर्म MCLR को 0.1 फीसदी बढ़ाया था। MCLR बढ़ोतरी के बाद बैंक के एक, तीन और 6 माह की MCLR दर 8.55, , 8.6 और 8.75 फीसदी हो गई थी। 

7 दिसंबर को HDFC बैंक ने भी शॉर्ट टर्म MCLR में 0.05 फिसदी की बढ़ोतरी की थी। MCLR बढ़ोतरी के बाद बैंक के एक, तीन और 6 माह की MCLR दर 8.40, , 8.45 और 8.55 फीसदी हो गई थी।

MCLR के अलावा, SBI ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को भी 13.75 फीसदी प्रति वर्ष से बढ़ाकर 13.80 प्रतिशत कर दिया है। 10.12.2018 ये दरें लागू हो गई है। जबकि बेस रेट 9.00% से बढ़ाकर 9 .05 प्रतिशत प्रतिवर्ष कर दिया गया है। ये भी 10 दिसंबर, 2018 से प्रभावी हो गया है।

 

Created On :   10 Dec 2018 6:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story