SBI ने मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई, इन्हें मिली छूट

SBI reduced minimum balance limit to 3000 rupees
SBI ने मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई, इन्हें मिली छूट
SBI ने मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई, इन्हें मिली छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को ग्राहकों को राहत देते हुए मेट्रो शहरों के बचत खाते की मासिक औसत बैलेंस राशि को 5000 से घटाकर 3000 रुपए कर दिया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में मासिक औसत बैलेंस राशि को 1000 रुपए तय किया गया है। काफी लम्बे समय से मिनिमम बैलेंस की रकम ज्यादा होने पर SBI की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। साथ ही इसमें कटौती करने के लिए बैंक पर दबाव भी बनाया जा रहा था। 

SBI ने ग्राहकों को एक और राहत देते हुए, पेंशनभोगियों और नाबालिगों के खाते में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता से छूट दे दी है। SBI ने कहा है कि हमारे अधिकारियों द्वारा ग्राहकों से फीडबैक लेकर मिनिमम बैलेंस की समीक्षा की जा रही है। बैंक की ओर से किए गए ये संशोधन अक्टूबर 2017 से प्रभाव में आएंगे।

गौरतलब है कि SBI ने अप्रैल 2017 में मिनिमम बैलेंस की सीमा शहरी इलाकों के लिए 5000 रुपए तय की थी। इन इलाकों में मिनिमम बैलेंस से कम राशि होने पर ग्राहक को 100 रुपए दंड चुकाना पड़ता था।

 

 

 

Created On :   25 Sep 2017 4:16 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story