दूसरे चरण की 10 सीटों पर थम जाएगा प्रचार, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 38 उम्मीदवार-45 करोड़पति 

Second phase election : Criminal background of 38 candidates on 10 seats
दूसरे चरण की 10 सीटों पर थम जाएगा प्रचार, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 38 उम्मीदवार-45 करोड़पति 
दूसरे चरण की 10 सीटों पर थम जाएगा प्रचार, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 38 उम्मीदवार-45 करोड़पति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का शोर मंगलवार शाम को थम जाएगा। दूसरे चरण में विदर्भ की 3, मराठवाड़ा की 6 और पश्चिम महाराष्ट्र की 1 सीट पर चुनाव होगा। इन 10 सीटों पर कुल 179 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। दूसरे चरण में बुलढाणा सीट से 12, अकोला सीट से 11 अमरावती सीट से 24, हिंगोली सीट से 28, नांदेड़ सीट से 14, परभणी सीट से 17, बीड़ सीट से 36, उस्मानाबाद सीट से 14, लातूर सीट से 10, सोलापुर सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण की सीटों पर 18 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में नांदेड़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चव्हाण, सोलापुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे समेत कई दिग्गजों की किश्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं अकोला और सोलापुर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार प्रकाश आंबेडकर की ओर सभी की नजरें लगी हुई हैं। 
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 38 उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मैदान में उतरे 178 उम्मीदवारों में से 38 उम्मीदवार यानी 21 प्रतिशत आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। जिसमें से 23 उम्मीदवारों यानी 13 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एडीआर ने दूसरे चरण के 10 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 179 में से 178 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है। इसके अनुसार वंचित बहुजन आघाड़ी के 9 में से 4, बहुजन समाज पार्टी के 7 में से 3, शिवसेना के 5 में से 4, कांग्रेस के 5 में से 3, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 4 में से 3 उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज है। 

45 उम्मीदवार करोड़पति 

दूसरे चरण के 10 सीटों के 178 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वंचित बहुजन आघाडी के 9 में से 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना के सभी 5-5 उम्मीदवार करोड़पति की सूची में शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी 4, बहुजन समाज पार्टी के 7 में से 3 उम्मीदवार करोड़पति हैं। दूसरे चरण के सभी उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.83 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इन उम्मीदवारों पर औसतन 39 लाख रुपए का कर्ज भी है। 

नांदेड़ के निर्दलीय प्रत्याशी वडजे सबसे अमीर 

दूसरे चरण के उम्मीदवारों में नांदेड़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वडजे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। वडजे के पास 65 करोड़ की संपत्ति है। नांदेड़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक चव्हाण की संपत्ति 50 करोड़ रुपए है। बीड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रितम मुंडे के पास 16 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं लातूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कांबले के पास 6 हजार रुपए की संपत्ति है। 

15 उम्मीदवारों ने घोषित नहीं किया पैन नंबर 

178 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवारों ने पैन नंबर घोषित नहीं किया है जबकि 18 उम्मीदवारों ने आय के स्रोत को घोषित नहीं किया है। 113 उम्मीदवारों ने आयकर विवरण घोषित नहीं किया है। आटीआर में उम्मीदवारों की तरफ से घोषित आय के विवरण के अनुसार केवल 5 प्रत्याशियों की वार्षिक आय 1 करोड़ रुपए से अधिक है। 

Created On :   15 April 2019 4:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story