‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

Second Trailer Of The Web Series The Verdict-State Versus Nanavati
‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। केएम नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्र्रेलर रिलीज हो गया है। ‘ऑल्ट बालाजी’ की ओनर एकता कपूर ने इस सीरीज के ट्रेलर को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। इस केस को मशहूर दिवंगत वकील राम जेठमलानी की जुबानी दिखाया जाएगा। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘जी 5’ पर दिखाया जाएगा। यह सीरीज 30 सितम्बर को स्ट्रीम होगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Year 1959. A progressive India, dominated by a patriarchal society, witnesses one of its most debated controversial jury trial. Parsi Naval Commander Kawas Nanavati, in an encounter with his wife’s alleged extramarital partner, Sindhi businessman Prem Ahuja, fires 3 gunshots! Then, begins a war of communities, opinions, sexes moralities. The nation’s hero goes to trial, but the society media pass their Verdict, before the jury could judge "innocent or guilty’… #TheVerdictStateVsNanavati – The case that divided India. Streaming on 30th September. #ALTBalajiOriginal #ZEE5Original @altbalaji @zee5premium @shobha9168 @manavkaul @elliavrram @kubbrasait @angadbedi @makarand_v_deshpande @sumeetvyas @saurabhshuklafilms @swanandkirkire @sonirazdan @virafpp @poojagor @shashantshah @samkhan @dhruvdawer @iradaentertainment @baljitsinghchaddha n special thanks to @kenghosh Disclaimer - This show is based on true events and facts and reference to plots, incidents and people shall be made. Any diversion or error is completely unintentional. We do not intend to be disrespectful to Indian Judiciary, Indian naval forces, community, religious sentiments or beliefs of any person.

A post shared by Erkrek (@ektaravikapoor) on

वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ में मानव कौल नेवी आफिसर की भूमिका में हैं। एली अवराम उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वहीं सीरीज के दूसरे ट्रेलर में राम जेठमलानी के किरदार को दिखाया गया है। ​सुमित व्यास इस सीरीज में राम जेठमलानी के किरदार में हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला, अंगद बेदी, पूजा गौर, विरफ पटेल, मकरंद देशपांडे और कुब्रा सैत भी मुख्य भूमिका में हैं। 

गौरतलब है कि जिन मशहूर वकील राम जेठमलानी की जुबानी इस सीरीज को फिल्माया गया है, बीते 8 सितंबर को उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वकालत पूरी करने के बाद केएम नानावटी का केस जेठमलानी का पहला केस था। इसी केस की वजह से वे एक हाई प्रोफाइल वकील की लिस्ट में शामिल हो गए थे। 

Created On :   13 Sep 2019 3:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story