Encounter: शोपियां में सुरक्षा बलों ने मार गिराए जैश के दो आतंकी

Encounter: शोपियां में सुरक्षा बलों ने मार गिराए जैश के दो आतंकी

डिजिटल डेस्क, शोपयां। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गिराए गए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शोपियां के वाणीपुरा इलाके में घेराबंदी कर दी है। कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबल के अधिकारियों के मुताबिक एक जवान घायल हो गया है। वहीं एक आतंकी अभी भी जिंदा है। 


 

[removed][removed]

 

 

शोपियां जिले के बटमूरन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकवादी एक घर में छिप गए हैं। सुरक्षा बलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे हुए थे उसे आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं, हालांकि अभी आतंकियों की शिनाख्त बाकी है।  

 

 

बता दें कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों का सफाया कर दिया है। इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में लगभग 200 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत दक्षिण कश्मीर में ये आतंकी कमांडर मारे गए हैं। 

 

  • हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर सब्जार अहमद बट को 27 मई 2017 को पुलिस ने ट्राल में मार गिराया था।
  • लश्कर आतंकी जुनेद मट्टू को अनंतनाग में 16 जून 2017 को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।  
  • लश्कर का ही एक आतंकी बशीर लश्करी, जिस पर 10 लाख का इनाम भी था। 1 जुलाई 2017 को मार गिराया गया था। आतंकी ने एसएचओ फिरोज अहमद डार समेत 6 पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची थी।
  • 1 अगस्त 2017 को अनंतनाग में अबू दुजाना नाम के लश्कर के पूर्व आतंकी को भी पुलिस ने मार गिराया।  
  • शोपियां के अवनीरा में अपने दो गुर्गों के साथ यासिन यट्टू उर्फ महमूद गजनवी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। 
  • लश्कर का आतंकी महमूद भाई 18 नवंबर को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया।  
  • दक्षिण कश्मीर में अबू इस्माइल की जगह लेने वाला आतंकी फुकरान काजीगुंड में यावर के पास एनकाउंटर में मारा गया।
  • लश्कर का आतंकी अबू हारिस बांदीपुरा के हाजिन में मुठभेड़ में मारा गया।  

Created On :   19 Dec 2017 3:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story