आजम खान पर देशद्रोह का मामला, आरोप साबित हुए तो हो सकती है उम्र कैद

sedition charges against azam khan
आजम खान पर देशद्रोह का मामला, आरोप साबित हुए तो हो सकती है उम्र कैद
आजम खान पर देशद्रोह का मामला, आरोप साबित हुए तो हो सकती है उम्र कैद

डिजिटल डेस्क, बिजनौर. भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। बिजनौर के चांदपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल पांडे ने मामला दर्ज कराया है। 

आजम खान के खिलाफ अगर आरोप साबित होते है तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। आजम के बयान के बाद कई नेताओं और संगठनों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। 

सेना पर की थी विवादित टिप्पणी

आजम खान का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे थे कि दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?' इस बयान के बाद से उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है।

Created On :   1 July 2017 9:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story