10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स का खर्च उठाएगी एमपी सरकार

Selection of 10 thousand students for meritorious student planning
10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स का खर्च उठाएगी एमपी सरकार
10 हजार मेधावी स्टूडेंट्स का खर्च उठाएगी एमपी सरकार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग ने साल 2016-17 में 12वीं उत्तीर्ण कर व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम पास करने वाले 10 हजार स्टूडेंट्स का सिलेक्शन मेधावी छात्र योजना के लिए किया है। इसमें 2016 के 5 प्रतिशत स्टूडेंट है बाकी 2017 के है। इन स्टूडेंट्स को 20 अगस्त को सम्मानित कर योजना के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

दरअसल राज्य सरकार ने साल 2016-17 के गजट नोटिफिकेशन में मेधावी विद्याार्थियों को इस योजना में शामिल किया है। इन छात्रों के अलावा प्रदेश में ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या भी हजारों में हैं जो मेधावी होते हुए भी योजना में पात्र नहीं है। ऐसे हजारों आवेदन तकनीकी शिक्षा विभाग में घूम रहें है जो इस योजना के काबिल तो हैं, लेकिन दो साल से अधिक समय गुजरने के कारण वे दायरे से बाहर कर दिए गए हैं। इस योजना को लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग के उपसंचालक संतोष गांधी ने बताया कि योजना के तहत 10 हजार स्टूडेंट्स के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। इन्हें 20 अगस्त को सम्मानित कर योजना का लाभ दिया जाएगा।
 

Created On :   19 Aug 2017 2:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story