विद्युत विभाग के सीनियर क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Senior clerk of electrical department arrested in bribe case
विद्युत विभाग के सीनियर क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
विद्युत विभाग के सीनियर क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 डिजिटल डेस्क सतना। किराया का बिल पास करने के लिए वाहन मालिक से पांच हजार की रिश्वत की मांग करने वाले वरिष्ठ लिपिक को आज ट्रेप कर लिया गया । आरोपी को गिरफ्तारी के बाद मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया। जब लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने सोमवार को  बिजली विभाग के एक क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा तो इस कार्रवाई से एमपीईबी की सिटी डिवीजन समेत कम्पनी में हड़कंप मच गया।

नहीं कर रहा था बिल पास
उक्त जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक ने बताया कि संतोष कुमार  सिंह सहायक ग्रेड 2  मध्य प्रदेश  विद्युत मंडल  पूर्वी क्षेत्र  विद्युत वितरण कंपनी  लिमिटेड   शहर संभाग सतना द्वारा शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता से कार्यालय मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में अटैच शिकायतकर्ता की गाडिय़ों के बिलों का लंबित भुगतान करने के संबंध में 5000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत गाड़ी मालिक ने लोकायुक्त एसपी रीवा से की थी।

तब विभिन्न माध्यमों से शिकायत की पुष्टि करने के बाद सोमवार को  एसपी ने पूरी तैयारी के साथ एक टीम सिटी डिवीजन सतना भेजी जिनके द्वारा सीनियर क्लर्क को  5000 रूपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया ।
कार्रवाई में डि.एस.पी.श्री देवेश पाठक, निरीक्षक श्री विद्या वारिधि तिवारी प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी अखिलेश पटेल आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अजय पांडे, धर्मेंद्र जसवाल , प्रेम सिंह 15 सदस्य सम्मिलित रहे।

बीएलओ निलंबित
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद अनेक गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम सीमा में बाहरी लोगों के नाममतदाता सूची में जोडऩे का मामला सामने आया है। शिकायत होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केव्हीएस चौधरी ने मतदान केन्द्र क्रमांक 71 के बीएलओ हायक शिक्षक प्राथमिक शाला कुठला विजय प्रसाद दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में  बीएलओ श्री दुबे की को एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया है।

 

Created On :   5 Nov 2018 12:24 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story