अचानक 1500 अंक गिरा सेंसेक्स, शाम को किया रिकवर, जानिए क्या है वजह?

Sensex ends 280 pts lower after a 1500 point fall on DHFL default scare
अचानक 1500 अंक गिरा सेंसेक्स, शाम को किया रिकवर, जानिए क्या है वजह?
अचानक 1500 अंक गिरा सेंसेक्स, शाम को किया रिकवर, जानिए क्या है वजह?
हाईलाइट
  • हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला।
  • जबरदस्त बिकवाली की वजह से एक समय सेंसेक्स 1500 अंको तक लुड़क गया।
  • हालांकि राहत की बात यह रही कि बाजार जितनी तेजी से गिरा
  • उतनी ही तेजी से उसने रिकवरी भी कर ली।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। जबरदस्त बिकवाली की वजह से एक समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1500 अंको तक लुड़क गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बाजार जितनी तेजी से गिरा, उतनी ही तेजी से उसने रिकवरी भी कर ली। लेकिन इन कुछ पलों ने बाजार में अफरातफरी जरूर मचा दी। सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ।

अचानक आई गिरावट का क्या है कारण?
शेयर बाजार में अचानक आई इस गिरावट के पीछे बाजार के जानकार दो मुख्य कारण बता रहे है। पहला कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से यस बैंक के सीईओ राणा कपूर के कार्यकाल में की गई कटौती रही। RBI के इस फैसले की वजह से बैंक के शेयर्स में भारी मुनाफावसूली हुई। दूसरा बड़ा कारण बाजार में DHFL की रिपेंमेंट में डिफॉल्ट की खबर रही। इस खबर ने हाउसिंग फाइनेंस में अन्य डिफॉल्ट की आशंका को बल दिया। हालांकि कंपनी मैनेजमेंट ने मीडिया को समझाने की कोशिश की है कि डिफॉल्ट जैसी कोई स्थिति नहीं है लेकिन फिलहाल निवेशकों में सतर्कता की स्थिति नजर आ रही है।

कैसा रहा दिनभर का कारोबार?
सेंसेक्स सुबह 157.67 अंकों की तेजी के साथ 37,278.89 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,489.24 के ऊपरी और 35,993.64 के निचले स्तर को छुआ। जिसके बाद 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 11,271.30 पर खुला और 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,346.80 के ऊपरी और 10,866.45 के निचले स्तर को छुआ।

28.71% टूटा यस बैंक का काउंटर
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयर में देखने को मिली। गुरुवार को 318.50 पर बंद हुआ यस बैंक का शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 286.65 के भाव पर खुला। 210.10 का लो लगाने के बाद ये शेयर 28.71 फीसदी की गिरावट के साथ 227.05 पर बंद हुआ। 210.10 का स्तर इस शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर भी था। यस बैंक के शेयरों की पिटाई की वजह से बैंकिंग सेक्टर दबाव में नजर आया और अन्य काउंटर पर भारी मुनाफावसूली शुरू हो गई। कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के काउंटर भी लाल निशान में बंद हुए।

42.43% टूटा DHFL का काउंटर
बैंकिग सेक्टर के अलावा DHFL की रिपेंमेंट में डिफॉल्ट की खबर के कारण हाउसिंग फाइनेंस की कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। सर्वाधिक नुकसान दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में हुआ। 615.15 के भाव पर खुलने के बाद DHFL के काउंटर ने 246.25 का लो लगाया। हालांकि मैनेजमेंट की ओर से दिये बयान के बाद काउंटर में रिकवरी जरूर देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 42.43 फीसदी की नुकसान के साथ 259.05 रुपये टूटकर 351.55 रुपये पर बंद हुआ। 

Created On :   21 Sep 2018 2:48 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story