मजबूत विदेशी संकेतों से करीब 300 अंक उछला सेंसेक्स

Sensex rises nearly 300 points due to strong foreign signals
मजबूत विदेशी संकेतों से करीब 300 अंक उछला सेंसेक्स
मजबूत विदेशी संकेतों से करीब 300 अंक उछला सेंसेक्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों से और घरेलू कारकों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त दर्ज की गई।

पूर्वाह्न् 10.36 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275.87 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 39,526.07 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 88.20 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,715.35 पर बना हुआ था।

इससे पहले सुबह नौ बजे संेसक्स 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 39,548.81 तक उछला। वहीं, निफ्टी 16.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,643.95 पर खुला और 11,726.75 तक उछला।

 

Created On :   29 Oct 2019 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story