फ्लाई ओवर के ठेकेदार पर लगायी 45 लाख की पैनाल्टी सेतु निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप,अभी भी बकाया 20 फीसदी काम

Setu Corporation has set a penalty of 45 lakhs on contractor for not completing the work
फ्लाई ओवर के ठेकेदार पर लगायी 45 लाख की पैनाल्टी सेतु निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप,अभी भी बकाया 20 फीसदी काम
फ्लाई ओवर के ठेकेदार पर लगायी 45 लाख की पैनाल्टी सेतु निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप,अभी भी बकाया 20 फीसदी काम

डिजिटल डेस्क, सतना। शहर के सेमरिया चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के ठेकेदार पर तय समय पर काम पूरा नहीं करने के मामले में सेतु निगम ने 45 लाख की पैनाल्टी लगाई है। इस फ्लाई ओवर का काम अभी भी 20 फीसदी बकाया है। कार्य को पूर्ण किए जाने का दिया गया एक्सटेंशन ढाई माह बाद दिसंबर 2018 को समाप्त हो रहा है। निर्माण की प्रगति नहीं होने से सेतु निगम पर फिर से एक और एक्सटेंशन दिए जाने की फिराक में हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के सेमरिया चौक में 38 करोड़ की लागत से सेतु निगम ने स्काईलार्क इंफ्रा को फ्लाई ओवर बनाए जाने का ठेका दिया है। यह कार्य 28 माह में पूरा करना था लेकिन तय समय पर काम नहीं होने पर 6 माह का एक्सटेंशन दिया गया और दिसंबर 2018 कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके बावजूद ठेकेदार ने काम की गति नहीं बढ़ाई और नौ दिन चलय अढ़ाई कोस की तर्ज पर काम चल रहा। सूत्रों की माने तो सेतु निगम ने प्रोजेक्ट में भौतिक और वित्तीय प्रगति नहीं होने पर ठेका कंपनी स्काईलार्क इंफ्रा पर 45 लाख की पैनाल्टी लगाई है।

ड्राइंग डिजाइन के बहाने नहीं किया काम
सूत्रों की माने तो सेमरिया चौक के हिस्से की ड्राइंग और डिजाइन के बहाने ठेकेदार ने काम नहीं किया। हकीकत यह कि ड्राइंग डिजाइन नहीं आने का बहाना बनाया गया। इसी फ्लाई ओवर में शामिल सर्विस लेन और ड्रैनेज का काम अधूरा है। जबकि इसकी ड्राइंग और डिजाइन पहले से ठेका फर्म के पास थी,आखिर इसे क्यों नहीं किया।

एक और एक्सटेंशन की तैयारी
फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर दिसंबर में कार्य पूरा नहीं होने की बात कह रहे हैं। यह भी कह रहे कि एक और एक्सटेंशन दिया जाएगा तब कहीं यह प्रोजेक्ट पूरा हो पाएगा। पूरी तरह से फ्लाई ओवर मार्च तक बनकर तैयार हो पाएगा।

Created On :   22 Oct 2018 8:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story