नशे की लत ने बनाया नाबालिगों को चोर, राह चलते लोगों से करते थे लूट

Shahdol Police arrested two minor thieves
नशे की लत ने बनाया नाबालिगों को चोर, राह चलते लोगों से करते थे लूट
नशे की लत ने बनाया नाबालिगों को चोर, राह चलते लोगों से करते थे लूट

डिजिटल डेस्क शहडोल । नशा व अन्य शौक पूरा करने राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेने वाले दो नाबालिग आरोपियोंको पुलिस ने  गिरफ्तार कर उनसे चार मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त बाइक  जब्त की है ।सामान्य परिवार के इन नाबालिकों द्वारा इस तरह की वारदात करने की घटना ने स्थानीय लोंगों को अचरज में डाल दिया है
सड़क पर बात करते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा था। एक पखवाड़े के दौरान ऐसी चार घटनाएं सामने आ चुकी थीं। मशक्कत के बाद पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा, जो कक्षा 8 वीं के छात्र हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि सिगरेट, गुटखा व अन्य शौक पूरा करने के लिए ऐसी वारदातें करते थे।
मोबाइल छीनने की ताजा घटना 22 नवंबर की रात 9 बजे बाणगंगा के पास रामानुज कालोनी निवासी सूर्य प्रकाश सोनी के साथ हुई। वह सायकल से घर जाते समय मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर सोहागपुर थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना व संदेह के आधार पर रीवा रोड सर्किट हाउस के पीछे इंदिरा बस्ती निवासी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने सहपाठी कृष्णा कालोनी निवासी का नाम बताया, जिसके साथ मिलकर वारदात करते थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। बारातियों से भरी बस पलटी; चालक की मौत, दर्जनों घायल
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले की सीमा से लगे बरघाट की बेहरई के खुलडोडी नाले के पास बारातियों को लेकर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक बबलु मेश्राम की मौत हो गई। जबकि दर्जनों घायल बारातियों को ईलाज के लिए लालबर्रा चिकित्सालयलाया गया था। जहां से चार गंभीर रूप से घायल बारातियो को जिला चिकित्सालय लाकर उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।
    मिली जानकारी अनुसार रायपुर के सोनी परिवार की बारात छिंदवाड़ा के शिवपुरी निवासी वर्मा परिवार के यहां बीते दिवस गई हुई थी। जहां रात विवाह के बाद आज सुबह बारात रायपुर के मनीष ट्रेव्हलर्स की बस क्रमांक सीजी ०७ ई १००६ से वापस लौट रही थी। इस दौरान ही शाम लगभग ५.३० बजे बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें लगभग ४० से ४५ बाराती शामिल थे। घटना के बाद बस में बैठे बारातियों में चीख-पुकार मच गई जिन्हें किसी तरह मिले साधन से समीपस्थ लालबर्रा चिकित्सालय लाया गया। गंभीर रूप से घायल चार बारातियों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि शेष १० घायल बारातियों को को लालबर्रा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ बारातियों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिकी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
ये बाराती हुए घायल
बारातियों से भरी बस पलटने के बाद घायल बारातियों को सबसे पहले समीपस्थ लालबर्रा चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल चार बाराती जिसमें २२ वर्षीय अंजली राणा, २५ वर्षीय करण कुरील, २४ वर्षीय छोटु कुरील और १८ वर्षीय अभी ठाकुर को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि रायपुर निवासी २६ वर्षीय छोटु राजपूत पिता कैलाशसिंह, ३७ वर्षीय भूपेश ठाकुर पिता प्रतापसिंह, १७ वर्षीय संजय चौधरी पिता महेश चौधरी, २५ वर्षीय जीतु कुरील पिता गुल्लुलाल कुरील, ३६ वर्षीय बबलु ठाकुर आदि ।

 

 

Created On :   1 Dec 2017 7:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story