शरद पवार ने चीन में भारतीय दूत को फोन पर कहा- नागपुर का संतरा लो

Sharad Pawar Talk with Indian envoy in China on phone
शरद पवार ने चीन में भारतीय दूत को फोन पर कहा- नागपुर का संतरा लो
शरद पवार ने चीन में भारतीय दूत को फोन पर कहा- नागपुर का संतरा लो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने चीन में नागपुर के संतरा को बाजार उपलब्ध कराने का आव्हान किया है। उन्होंने नागपुर से चीन में भारतीय आर्थिक दूत प्रशांत लोखंडे से मोबाइल फोन पर संपर्क किया। नागपुर का संतरा लेने के लिए कहा। चीन के फल व्यापारियों के साथ एक सप्ताह में लोखंडे को नागपुर में आने का निवेदन भी किया। दरअसल शुक्रवार को रविभवन में कृषि संकट के मामले में पवार समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में निवेदन व शिकायतें सुनने के बाद पवार ने लोखंडे से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि विदर्भ में किसानों को कृषि उपज निर्यात के लिए सेवा सुविधा उपलब्ध कराकर यहां के किसानों की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। बैठक में राज्य के पूर्व कृषिमंत्री रणजीत देशमुख, राकांपा के विधायक अनिल देशमुख, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, जैविक खेती मिशन के प्रमुख प्रकाश पोहरे, पूर्व कुलगुरु डॉ.शरद निंबालकर, नींबूवर्गीय फल संसोधन संस्था के संचालक डॉ.मिलिंद लदानिया, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे, महाआरेंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीधर ठाकरे, मनोज जौंजाल उपस्थित थे। पवार ने कहा कि संतरा उत्पादकों की समस्या को लेकर महाआरेंज व तज्ञ किसानों का शिष्टमंडल अगले सप्ताह में दिल्ली ले जाया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी चर्चा की जाएगी। संतरा से किसानों को विकास किया जा सकता है। स्पेन व इजराइल में संतरा की किस्म अच्छी है। संशोधन संस्था व सरकार से चर्चा करके उन्नत किस्म के संतरे किसानों को उपलब्ब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए स्पेन व इजराइल दौरा के लिए किसानों का शिष्टमंडल ले जाने के लिए नियोजन करने को भी कहा। पवार ने नागपुर व विदर्भ के संतरों की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि फलों की गुणवत्ता सुधारे बिना अंतरराष्ट्रीय स्तर के खरीददार आपके दरवाजे पर नहीं आएंगे।

खास बातें

- संतरा लगाने के लिए कर्ज पर ब्याज दर कम किया जाए।
- अंगूर की तरह बीज रहित संतरे का संशोधन।
- नागपुरी संतरे की तरह अन्य फल भी विकसित किए जाए।
- बाजारपेठ के लिए देश में रेलवे वैगन की सुविधा
- सिंचाई व सुरक्षा दीवार के लिए अनुदान में बढ़त करायी जाए।
- संतरा प्रक्रिया उद्योग को प्रोत्साहन मिले

Created On :   15 Nov 2019 3:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story