शेयर बाजार ने मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, सेंसेक्स 450 अंक उछला

Share Market celebrating BJPs victory , Sensex crosses 400
शेयर बाजार ने मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, सेंसेक्स 450 अंक उछला
शेयर बाजार ने मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, सेंसेक्स 450 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में जैसे-जैसे बीजोपी को बढ़त मिलती दिख रही है, वैसे-वैसे शेयर मार्केट भी खुश हुआ और नतीजे बीजेपी के फेवर में आते ही शेयर बाजार जश्न मनाने लगा।। कार्नाटक में बीजेपी को बहुमत मिलते ही सेंसेक्स 450 से ज्यादा अकों की उछाल के साथ 36000 का आंकड़ा पार कर चुका है, तो निफ्टी 120 अंक चढ़कर 10930 के आसपास कराबार कर रहा हैं। 

इससे पहले रुझाने के आगे-पीछे होने की स्थिति में शेयर बाजार ने भी मिलेजुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 19 पॉइंट गिरकर 35,537 पर खुला तो 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी में 6 अंक की मजबूती से 10,812 पॉइंट्स पर ट्रेडिंग शुरू हुई थी।

सेंसेक्स-निफ्टी डे हाई पर

चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर पर हैं। सेंसेक्स ने 36000 का स्तर और निफ्टी ने 10930 का स्तर छुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.72 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त

बैंक, मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 478 अंक बढ़कर 26,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.40 फीसदी, मेटल में 1.51 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.59 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड करीब 3 फीसदी पर पहुंच गई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 68.2 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 24,899.4 के स्तर पर, नैस्डैक 8.4 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 7,411.3 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 2,730.1 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 8.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,874 के स्तर पर, हैंग सेंग 144 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,400 के नीचे, एसजीएक्स निफ्टी 10.5 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 10,798.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

Created On :   15 May 2018 6:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story