शेयर बाजार में आया उछाल, निफ्टी ने पहली बार पार किया 10700 का स्तर

share market : Nifty crossed the 10700 mark for the first time
शेयर बाजार में आया उछाल, निफ्टी ने पहली बार पार किया 10700 का स्तर
शेयर बाजार में आया उछाल, निफ्टी ने पहली बार पार किया 10700 का स्तर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2018 के तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार में रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 34823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी ने पहली बार 10700 का स्तर पार किया है और 60 अंकों की बढ़त के साथ 10741 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को निफ्टी पहली बार 10700 के पार खुला। सेंसेक्स ने भी नया स्तर छुआ। सेंसेक्स 34,687  के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप में 0.88 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

इससे पहले 12 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ था। इस द‍िन सेंसेक्स 34638.42 के स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी 10690.25 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए ने मजबूत शुरुआत हुई. सोमवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला. सोमवार को यह 63.49 के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़े-"बिटक्वाइन" को टक्कर देगी मुकेश अंबानी की क्रिप्टोकरेंसी "जियो कॉइन"

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.30 फीसद की तेजी के साथ 23725 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 3427 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.65 फीसद की तेजी के साथ 31618 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

 

       Image result for share market

 

वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.89 फीसद की बढ़त के साथ 25803 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 7261 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रुपए में आई मजबूती

सोमवार के कारोबारी दिवस पर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 63,51 केस्तर पर खुला है। यह शुक्रवार के बंद स्तर से 0.33 फीसद ऊपर है। शुक्रवार को रुपया 63.64 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।
 


 

Created On :   15 Jan 2018 6:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story