तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 70.21 और निफ्टी 23.20 अंक चढ़ा

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 70.21 और निफ्टी 23.20 अंक चढ़ा
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 70.21 और निफ्टी 23.20 अंक चढ़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.21 अंकों की तेजी के साथ 40,356.69 पर और निफ्टी 23.20 अंकों की तेजी के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.72 अंकों की तेजी के साथ 40,408.20 पर खुला और 70.21 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 40,356.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,650.06 के ऊपरी और 40,308.09 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.05 अंकों की तेजी के साथ 14,772.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 17.28 अंकों की गिरावट के साथ 13,326.40 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.10 अंकों की तेजी के साथ 11,904.20 पर खुला और 23.20 अंकों या 0.20 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,895.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,973.65 के ऊपरी स्तर और 11,879.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (8.40 फीसदी), ऑटो (0.90 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), हेल्थकेयर (0.62 फीसदी) व वित्त (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-बिजली (0.76 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.60 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी) व यूटीलीटी (0.40 फीसदी) शामिल रहे।

Created On :   15 Nov 2019 4:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story