इन स्टॉक्स में निवेश कर कमाया जा सकता है 47% तक का मोटा मुनाफा

Shares that can give you good returns up to 47 percent
इन स्टॉक्स में निवेश कर कमाया जा सकता है 47% तक का मोटा मुनाफा
इन स्टॉक्स में निवेश कर कमाया जा सकता है 47% तक का मोटा मुनाफा
हाईलाइट
  • इस करेक्शन में कई ऐसे शेयर है जो अच्छे फंडामेंटल होने के बावजूद नीचे आ गए हैं।
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन शेयरों पर दाव लगाकर कर अच्छा खास रिटर्न कमाया जा सकता है।
  • घरेलू शेयर बाजार में इन दिनों अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में इन दिनों अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है। इस करेक्शन में कई ऐसे शेयर हैं, जो अच्छे फंडामेंटल होने के बावजूद नीचे आ गए हैं। कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनका जुलाई-सितंबर का रिजल्ट मार्केट के अनुमानों से बेहतर रहा है। अच्छे नतीजे देने के बाद इनमें से कुछ कंपनियों के सेंटीमेंट भी मजबूत हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन शेयरों पर दाव लगाकर कर अच्छा खास रिटर्न कमाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ शेयर बता रहे हैं, जिसमें 47 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है।

साउथ इंडियन बैंक - 47% रिटर्न
चोलामंडलम सिक्युरिटीज ने गवर्नमेंट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक में निवेश करने की सलाह दी है। साउथ इंडियन बैंक में 47% तक रिटर्न मिलने का अनुमान है। साउथ इंडियन बैंक का करंट प्राइज 15 रुपए हैं। चोलामंडलम ने इसका टार्गेट 15 रुपए दिया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक को 70.13 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का 16 गुना है। बैंक की नेट इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है और नेट NPA कम हुआ है। बैंक का प्रोविजन 54.8% घट कर 205 करोड़ रुपए रह गए हैं।

DCB बैंक - 33% रिटर्न
HDFC सिक्युरिटीज ने प्राइवेट सेक्टर के DCB बैंक में निवेश करने की सलाह दी है। DCB में 33% तक रिटर्न मिलने का अनुमान है। DCB का करंट प्राइज 157 रुपए है। HDFC ने इसका टार्गेट 209 रुपए का दिया है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में DCB बैंक को करीब 74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से 24.7 फीसदी ज्यादा है। DCB की नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 13.6 % की बढ़ोतरी हुई है। यह करीब 282 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा बैंक के ग्रॉस NPA में कमी आई है। लोन ग्रोथ 22069 करोड़ रुपये है जो 27% है।

ACC - 28% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने सीमेंट उत्पादक ACC में निवेश करने की सलाह दी है। ACC में 28% तक रिटर्न मिलने का अनुमान है। ACC का करंट प्राइज 1423 रुपए हैं। सेंट्रम ने इसका टार्गेट 1820 रुपए दिया है। दूसरी तिमाही में ACC का मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़कर 209.1 करोड़ रुपये हो गया है। इनकम 3433.2 करोड़ रुपये बढ़ी है जो 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी की सीमेंट बिक्री सालाना आधार पर 59.6 लाख टन की तुलना में 10 फीसदी बढ़त के साथ 65.5 लाख टन हो गई है। कॉन्क्रीट की बिक्री भी 12 फीसदी बढ़ी है। कच्चे माल की लागत 13.2 फीसदी घटकर 722 रुपये प्रति टन रही।

हैवल्स इंडिया - 14% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस दोलत कैपिटल ने हैवेल्स इंडिया में निवेश करने की सलाह दी है। हैवेल्स इंडिया में 14% तक रिटर्न मिलने का अनुमान है। हैवेल्स इंडिया का करंट प्राइज 597 रुपए हैं। दौलत कैपिटल ने इसका टार्गेट 680 रुपए दिया है। दूसरी तिमाही में हैवल्स का मुनाफा 4.44 फीसदी बढ़कर 178.62 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इस तिमाही में 171.02 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हैवल्स कै रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का रेवेन्यू  1777.36 करोड़ से बढ़कर 2190.99 करोड़ रुपये हो गया है जो 23.3% की बढ़ोतरी है। कंपनी ने तकरीबन हर सेक्टर में मुनाफा कमाया है।  

Created On :   21 Oct 2018 6:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story