वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने शुरू हुई 128 घंटे की शेरो-शायरी

sher shayari started for 128 hour to become a world record in nagpur
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने शुरू हुई 128 घंटे की शेरो-शायरी
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने शुरू हुई 128 घंटे की शेरो-शायरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने 128 घंटे लगातार शेरो-शायरी की शुरुआत 26 नवंबर को बसपा के नगरसेवक मोहम्मद जमाल ने सुबह 11.45 बजे की। शेरो-शायरी 1 दिसंबर तक चलेगी। शुभारंभ अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी प्रमोद रैना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे, महाराष्ट्र प्रभारी संदीप ताजने, कृष्णा बेले, नागोराव जयकर, अभिषेक शंभरकर आदि उपस्थित थे। शुभारंभ आयोजक मनीष पाटील ने संविधान उद्देशिका पढ़कर की। शायरी बाबासाहब आंबेडकर के संविधान की शायरी से की गई, उसके बाद देशभक्ति की शायरी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबुल डे,राजू चांदेकर, नितीन पाटील, नरेश वासनिक योगदान दे रहे हैं। आयोजन यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एनआईटी हॉल आसी नगर चौक, कामठी रोड में किया गया।

20 मिनट का ब्रेक
आयोजक मनीष पाटील ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक रिकॉर्ड बनाने वाले प्रतिभागी को 4 घंटे बाद 20 मिनट का ब्रेक दिया जा रहा है, ताकि वह रेस्ट कर सकें। शेरो-शायरी का रिकॉर्ड अनूठा है, क्योंकि आज तक किसी भी व्यक्ति ने शेरो-शायरी में कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है। प्रतिभागी के स्वास्थ्य के ध्यान रखते हुए डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ तथा डॉ. इरफान अहमद मौजूद हैं, जो ब्रेक में प्रतिभागी का बीपी, हार्ट बीट चेक करते हैं। 

डाइट पर विशेष ध्यान
लगातार कई घंटे तक रिकॉर्ड बनाने के लिए डाइट पर विशेष ध्यान देना हाेता है। मोहम्मद जमाल को डाइटीशियन की सलाह पर डाइट दी जा रही है, जिसमें ब्लैक टी, खिचड़ी, ड्रायफ्रूट्स और लिक्विड शामिल है। साथ ही ग्लूकोज लेना अनिवार्य है। ज्यादा हैवी डाइट होने से समस्या हो सकती है, इसलिए रिकॉर्ड के लिए डाइट पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही ब्रेक में भी 15 मिनट तक प्रतिभागी को आंख बंद करके रहना होता है, ताकि उसे 15 मिनट का पॉवर मैप मिल सके और रिकाॅर्ड बनाते समय उसे नींद न आए।

पब्लिक इंट्रेस्ट की शेरो शायरी भी शामिल
प्रतिभागी द्वारा अपनी शेरो-शायरी के अलावा पब्लिक इंट्रेस्ट की शेरो-शायरी भी करनी होगी। इसके लिए पब्लिक अपनी पसंद की शायरी, फिल्मी गाने भी हो सकते हैं। फ्रेशनेस के लिए पानी भी रखा गया है, ताकि ब्रेक के समय प्रतिभागी अपनी आंखों  पर पानी लगा सकें। 

Created On :   27 Nov 2018 8:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story