INDvsSA: टीम इंडिया के 'गब्बर' हुए चोटिल, पहला टेस्ट खेलने पर 'सस्पेंस'

Shikhar Dhawan doubtful for first Test against South Africa
INDvsSA: टीम इंडिया के 'गब्बर' हुए चोटिल, पहला टेस्ट खेलने पर 'सस्पेंस'
INDvsSA: टीम इंडिया के 'गब्बर' हुए चोटिल, पहला टेस्ट खेलने पर 'सस्पेंस'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से उनके पहले टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस हो गया है। फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और यहां पर धवन को लंगड़ाते हुए चलते देखा गया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है।


बाएं टखने में है चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को साउथ अफ्रीका में होटल में एंट्री के दौरान लंगड़ाते हुए चलते देखा गया है। बताया ये भी जा रहा है कि धवन को बाएं टखने पर पट्टियां बांधी गई हैं और फिलहाल टीम के फिजियो पैट्रिक फारहार्ट उनकी देखभाल कर रहे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि धवन का एमआरआई स्कैन भी कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी रिपोर्ट सिलेक्टर्स को नहीं भेजी गई है।

पहला टेस्ट खेलने पर सस्पेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन को टखने में चोट लगी है, जिस वजह से वो ठीक से चल नहीं पा रहे हैं। अगर ऐसा रहा तो धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बताया जा रहा है कि अगर धवन "अनफिट" करार दिए जाते हैं, तो उनकी जगह बेहतर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को ओपनिंग करना पड़ सकता है। अभी तक शिखर धवन और मुरली विजय ओपनिंग करते थे, लेकिन अगर धवन नहीं खेलते हैं, तो केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग कर सकते हैं।

क्या है पूरा शेड्यूल? 

टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और यहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमें 30-31 दिसंबर को दो दिन का प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 5 जनवरी से, वनडे सीरीज 1 फरवरी से और टी-20 सीरीज 18 फरवरी से शुरू होगी।

टेस्ट सीरीज : 

1. पहला टेस्ट : 5-9 जनवरी 2018 : केपटाउन
2. दूसरा टेस्ट : 13-17 जनवरी 2018 : सेंचुरियन
3. तीसरा टेस्ट : 24 से 28 जनवरी 2018 : जोहान्सबर्ग

वनडे सीरीज : 

1. पहला वनडे : 1 फरवरी 2018 : डरबन
2. दूसरा वनडे : 4 फरवरी 2018 : सेंचुरियन
3. तीसरा वनडे : 7 फरवरी 2018 : केपटाउन
4. चौथा वनडे : 10 फरवरी 2018 : जोहान्सबर्ग
5. पांचवा वनडे : 13 फरवरी 2018 : पोर्ट एलिजाबेथ
6. छठवां वनडे : 16 फरवरी 2018 : सेंचुरियन

टी-20 सीरीज : 

1. पहला टी-20 : 18 फरवरी 2018 : जोहान्सबर्ग
2. दूसरा टी-20 : 21 फरवरी 2018 : सेंचुरियन
3. तीसरा टी-20 : 24 फरवरी 2018 : केपटाउन

टीम इंडिया : विराट कोहली (कैप्टन), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

Created On :   28 Dec 2017 4:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story