शिंदे बोले- शिवसेना विधायकों के नाराज होने की खबरें बेबुनियाद, भाजपा-शिवसेना युति चाहते हैं हिन्दू संगठन

Shinde said -  reports of Shiv Sena angry MLAs are baseless
शिंदे बोले- शिवसेना विधायकों के नाराज होने की खबरें बेबुनियाद, भाजपा-शिवसेना युति चाहते हैं हिन्दू संगठन
शिंदे बोले- शिवसेना विधायकों के नाराज होने की खबरें बेबुनियाद, भाजपा-शिवसेना युति चाहते हैं हिन्दू संगठन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के विधायक दल नेता एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर पार्टी के 17 विधायकों के नाराज होने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में हो रही देरी की वजह से विधायकों के नाराज होने की खबरें बेबुनियाद हैं। शिंदे ने कहा कि मैंने खुद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। बुधवार को पार्टी के विधायक उद्धव से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन विधायकों की उद्धव से मुलाकात नहीं हो पाई। इस पर पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि शिवसेना के विधायकों के नाराजगी संबंधी खबरें तथ्यहीन और गलत हैं। शिंदे ने कहा कि पार्टी के विधायकों ने सरकार बनाने और नीतिगत फैसले लेने का अधिकार उद्धव को सौंप दिया है। इसलिए उद्धव उचित समय पर फैसला करेंगे। यह विश्वास पार्टी के सभी विधायकों को है। शिंदे ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव के आदेश और अनुशासन से चलने वाला दल है। उद्धव पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे। दूसरी ओर शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने भी सफाई देते हुए कहा कि मैं शिवसेना के नाराज विधायकों को लेकर उद्धव के पास नहीं गया था। जोशी ने कहा कि शिवसेना पार्टी नेतृत्व के आदेश से चलती है। इसलिए पार्टी में अनुशासन के तहत ही काम होता है। 


भाजपा-शिवसेना युति चाहते हैं हिन्दू संगठन

उधर पुणे में भाजपा-शिवसेना युति सरकार बनाने की मांग हिन्दू संगठनों ने की है।बुधवार को हिन्दू महासभा, शिव प्रतिष्ठान, पतित पावन संगठन, हिन्दू एकता आंदोलन जैसे संगठनों ने एकत्रित होकर मांग की है। इस दौरान मिलिंद एकबोटे, समीर कुलकर्णी, सुनील घनवट, श्याम महाराज राठौड़, अनिल पवार उपस्थित थे। इस दौरान कहा गया कि सरकार केवल हिन्दू विचार, हित की होनी इसलिए भाजपा-शिवसेना को एकजुट होना चाहिए। शिवसेना कांग्रेस-राकांपा आघाड़ी के साथ सरकार बनाने के गंभीर परिणाम होंगे। लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है। इसलिए महाशिवआघाड़ी नहीं बनने देंगे। 

Created On :   20 Nov 2019 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story