शिवसेना के निशाने पर सीएम, पुणे में बिल्डर की हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरे की घंटी

Shiv Sena targets on CM, said on killing a builder in the Pune
शिवसेना के निशाने पर सीएम, पुणे में बिल्डर की हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरे की घंटी
शिवसेना के निशाने पर सीएम, पुणे में बिल्डर की हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरे की घंटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र और राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना अपनी ही सरकार की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। अब पार्टी ने पुणे में हुई एक बिल्डर की हत्या के बहाने फडणवीस सरकार का हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि यह घटनाो राज्य में बीजेपी नीत सरकार के लिए खतरे की घंटी है। राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के दावे पर तंज कसते हुए शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है कि बीजेपी केंद्र और राज्य में उद्योगपतियों और कारोबारियों की वजह से जीत कर आई लेकिन इन्हीं लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शिवसेना का यह बयान 56 वर्षीय रियल इस्टेट कारोबारी देवेन शाह की हत्या के बाद आया है। पुणे के बिल्डर की हत्या उनके घर के बाहर कथित तौर पर दो अज्ञात अपराधियों ने पुणे में गोली मारकर कर दी थी।          


शिवसेना ने फडणवीस सरकार पर साधा निशाना 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कहा है कि हत्यारे पुणे में खुलेआम घूम रहे हैं। अगर उन्हें नहीं पकड़ा गया तो अपने सांस्कृतिक मूल्यों के लिए मशहूर यह शहर खराब हो जाएगा। देवेन शाह की हत्या सरकार के लिए खतरे की घंटी है। उद्योगपतियों और कारोबारियों ने बीजेपी को केंद्र और महाराष्ट्र में सत्ता दिलाई लेकिन यही लोग मारे जा रहे हैं। इससे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के राज्य सरकार की बेहतरीन हालात के दावे पर सवाल उठता है। गौरतलब है कि फड़नवीस ने हाल ही में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत पूरी तरह से ठीक है।  बता दें कि पिछले समय से ही शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कुछ समय पहले ही शिवसेना ने उसके समर्थन से बनी सरकार के राज्य में 5 साल पूरा न कर पाने की बात कही थी। शिवसेना बीजेपी सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की लगातार कोशिश कर रही है।

Created On :   16 Jan 2018 3:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story