एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल होगी परासिया की दंगल गर्ल शिवानी पवार

Shivani Pawar became the part of Asian junior wrestling championship
एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल होगी परासिया की दंगल गर्ल शिवानी पवार
एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में शामिल होगी परासिया की दंगल गर्ल शिवानी पवार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा /परासिया। दिल्ली में 17 से 22 जुलाई तक आयोजित एशियाई जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरेठ की बेटी शिवानी पवार भारतीय टीम की ओर से शामिल होंगी। उन्होंने लखनऊ में आयोजित चयन ट्रायल में 50 किग्रा वजन वर्ग में शिवानी ने हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कुमारी सोनिया, कुमारी अंजू और कुमारी मनीषा को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार इससे पहले तीन बार अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अब दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने का यह चौथा अवसर रहेगा।

भारतीय जूनियर टीम ये हैं शामिल
भारतीय जूनियर टीम में शिवानी पवार (मप्र- 50 किग्रा), स्वाति शिंदे (महाराष्ट्र- 53 किग्रा), रीना (डब्ल्यूएफआई- 55 किग्रा), मानसी (हरियाणा- 75 किग्रा), संगीता फोगाट (डब्ल्यूएफआई-59 किग्रा), अंशू (हरियाणा- 65 किग्रा), दिव्या काकरान (उप्र- 68 किग्रा), सोनिका हुड्डा (हरियाणा- 72 किग्रा), करूणा (हरियाणा- 76 किग्रा)

दंगल गर्ल कहलाती हैं पवार बहनें  
कृषक नंदलाल पवार की तीन पुत्रियों और एक पुत्र में शिवानी मंझली पुत्री है। नंदलाल की तीनों पुत्रियां भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार ने राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में कई बार प्रतिनिधित्व कर पदक हासिल किए हैं। जिससे ये दंगल गर्ल कहलाती हैं। कृषक परिवार में जन्मी तीनों पुत्रियां को कुश्ती विरासत में नहीं मिली बल्कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता पायका से जुड़ने पर कुश्ती कोच, भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के जिला सचिव कलशराम मर्सकोले ने इन्हें प्रशिक्षित करना शुरू किया।

ऐसा है शिवानी की सफलता का सफर
शिवानी ने तुर्की स्पर्धा से पहले लखनऊ में आयोजित जूनियर एशियन चैम्पियनशिप और जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में आठ बार शामिल हुई शिवानी ने एक गोल्ड, दो- दो रजत और कांस्य पदक जीता। उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप कन्याकुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया। आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता। सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजनवर्ग में प्रतिनिधित्व किया।

स्कूल गैम्स उज्जैन 2014-15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप गुजरात में कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप रांची में प्रतिनिधित्व किया। स्कूल गैम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक और जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप गोदा/उत्तरप्रदेश में 48 किग्रा वजनवर्ग में रजत पदक जीता। वहीं सब जूनियर चैम्पियनशिप रीवा 2013-14 में 38 किग्रा, आरजीकेए इंदौर 2013-14, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2014-15 में 40 किग्रा वजनवर्ग, आरजीकेए उज्जैन 2014- 15 में 46 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गैम्स उज्जैन 2014-15, सब जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 48 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गैम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजनवर्ग और जूनियर चैम्पियनशिप इंदौर 2015-16 में 48 किग्रा वजनवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

Created On :   14 July 2018 8:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story