सीएम शिवराज ने किया चित्रकूट की धरती से डकैतों को खदेड़ने का ऐलान

Shivraj announced: Do not let the dacoit in Chitrakoots land, given to the police Open Hand
सीएम शिवराज ने किया चित्रकूट की धरती से डकैतों को खदेड़ने का ऐलान
सीएम शिवराज ने किया चित्रकूट की धरती से डकैतों को खदेड़ने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ऐलान किया कि चित्रकूट की पावन धरती में डकैतों को नहीं रहने देंगे। इसको लेकर सीएम ने पुलिस को ओपन हैंड दे दिया है। उन्होंने कहा कि संरक्षण देने वाले खबरदार हो जाएं, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के मझगवां में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने सिलसिलेवार रूप से जिले के हित में अनेक घोषणाएं की।

अन्य घोषणाएं

  • किसानों के लिए समाधान योजना लाएंगे।
  • फसल की सही कीमत दिलाएंगे।
  • गरीबों के लिए बिजली बिल का लफड़ा खत्म करके एक फिक्स रेट 200 रुपए तक कर दिया जाएगा।
  • बिजली के पुराने बिलों का समाधान किया जाएगा।
  • आवासहीनों को रहने की जमीन का पट्टा देंगे और जो जहां रह रहा है वहां का पट्टा दे कर, उसे उस जमीन का मालिक बनाया जाएगा। साथ ही घर बनाने में भी मदद करेंगे। 

Created On :   30 July 2017 12:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story