राममंदिर के लिए पढंरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेगी शिवसेना, वाराणसी जाएंगे उद्धव ठाकरे

Shivsena  will now show strength in Pandharpur in the name of Ram Mandir
राममंदिर के लिए पढंरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेगी शिवसेना, वाराणसी जाएंगे उद्धव ठाकरे
राममंदिर के लिए पढंरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेगी शिवसेना, वाराणसी जाएंगे उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अयोध्या जाकर राम मंदिर का मसला गर्माने वाले शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे अब राम मंदिर के नाम पर पंढरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आगामी 24 दिसंबर को पढरपुर में करीब 5 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। मंच पर उद्धव के साथ साधु-संतों को भी स्थान दिया जाएगा। समझा जा रहा है कि उद्धव राम मंदिर को लेकर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलेंगे। इस बीच उद्धव के वाराणसी जाने की भी चर्चा है। हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

शिवसेना पिछले कुछ समय से अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है और इसको लेकर अपने मित्र दल भाजपा को भी लगातार घेर रही है। बीते नवंबर महिने में ठाकरे परिवार पहली बार अयोध्या पहुंचा था। महाराष्ट्र के बाहर शिवसेना पक्ष प्रमुख के पहले कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद शिवसेना राम मंदिर को लेकर और आक्रामक हो गई है। सोमवार को पंढरपुर में होने वाली शिवसेना की रैली के लिए करीब एक लाख शिवसैनिक मुंबई से जाने वाले हैं। रैली को सफल बनाने के लिए शिवसेना के सारे मंत्री जोरशोर से जुटे हैं। इस दौरान उद्धव मुंबई से पंढरपुर तक चलने वाली राज्य परिवहन महामंडल की विठाई बस सेवा को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। सूत्रों के अनुसार पढरपुर के बाद उद्धव का अगला दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का होगा।

Created On :   22 Dec 2018 2:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story