पब्लिक सेक्टर की 6 कंपनियां लाएंगी IPO, KIOCLजुटाएगी FCO से पूंजी

Six PSUs to come up with IPO, KIOCL to issue FPO
पब्लिक सेक्टर की 6 कंपनियां लाएंगी IPO, KIOCLजुटाएगी FCO से पूंजी
पब्लिक सेक्टर की 6 कंपनियां लाएंगी IPO, KIOCLजुटाएगी FCO से पूंजी
हाईलाइट
  • इसके लिए जल्द ही ये कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) और FPO लाएंगी।
  • बाजार से पूंजी जुटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सात उपक्रम शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।
  • सरकार ने कोपरा के मिनिमम सपोर्ट प्राइज को भी 2000 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाजार से पूंजी जुटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सात उपक्रम शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इसके लिए जल्द ही ये कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) और फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाएंगी। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स (इंडिया) लिमिटेड, रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड, नेशनल सीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड समेत 6 कंपनिया IPO लाएंगी जबकि कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी FPO लेकर आएगी। वहीं सरकार ने कोपरा के मिनिमम सपोर्ट प्राइज को भी 2000 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए हैं। पहला बड़ा फैसला यह है कि छह सार्वजनिक उपक्रम टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स (इंडिया) लि. (TCIL), रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया, नेशनल सीड कॉरपोरेशन इंडिया (NSC), टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन  (THDCIL), वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी र्सिवसेज (इंडिया) (WAPCOS) और एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स (इंडिया)  (FAGMIL) का IPO लाया जाएगा। जबकि कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी (KIOCL) एफपीओ लेकर आएगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन सार्वजनिक उपक्रमों की लिस्टिंग से उनकी क्षमता और मूल्य को दोहन करने में मदद मिलेगी।

दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने तय किया है कि सीज़न 2019 के लिए मिलिंग कोपरा के मिनिमन सपोर्ट प्राइज (MSP) को 2000 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। 2018 में यह 7511 था जो अब बढ़कर 9521 हो जाएगा। बॉल कोपरा की MSP को भी लगभग 2000 रुपए बढ़ाया गया है। ये 7750 से बढ़कर यह अब 9920 हो जाएगा।

 

 

 

Created On :   28 Dec 2018 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story