'स्मार्ट नागपुर, स्मार्ट फोटोग्राफ' : पाठकों ने खींची बेहतरीन तस्वीरें

Smart nagpur smart photographs result on world photography day announced
'स्मार्ट नागपुर, स्मार्ट फोटोग्राफ' : पाठकों ने खींची बेहतरीन तस्वीरें
'स्मार्ट नागपुर, स्मार्ट फोटोग्राफ' : पाठकों ने खींची बेहतरीन तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे के अवसर पर दैनिक भास्कर की पहल "स्मार्ट नागपुर, स्मार्ट फोटोग्राफ" के तहत पाठकों ने बेहतरीन तस्वीरें क्लिक की। दर्शन कलंत्री की फोटो ‘जिंदगी कॉलिंग’ को प्रथम, सुमित धामदे की संतुलन को द्वितीय और हर्ष माटे की मेडिकल चौक पर वाहनों की रोशनी की फोटो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शहर के वरिष्ठ छायाकार जयंत हरकरे और संजीब गांगुली ने प्रतियोगिता में वाट्सएप पर आए सैकड़ों फोटोग्राफ में से विजेताओं का चयन किया। 

रनर-अप पुरस्कार रूपेश भट्टासे, सायली वाजुनकर और सौरभ चौरागड़े ने जीता। चयनकर्ताओं ने स्मार्ट फोन से फोटोग्राफी को आज की हकीकत बताते हुए कहा कि फोटो लेने के लिए विषय के साथ-साथ उसके प्रति नजरिया भी अहम है। स्मार्ट फोन के कारण हर पल को छायाचित्र में कैद करने की क्षमता बढ़ गई है। उन्होंने दैनिक भास्कर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों विशेषकर युवाओं की दिलचस्पी बढ़ेगी और प्रतिभाओं को मंच भी मिलेगा।

प्रतियोगिता के विजेता

  • प्रथम -दर्शन कलंत्री - जिंदगी कॉलिंग
  • द्वितीय -सुमित धामदे -संतुलन
  • तृतीय - हर्ष माटे -वाहनों की रोशन

ये रहे रनर-अप

  • प्रथम- रूपेश भत्तासे-अधूरा विकास
  • द्वितीय -सायली वाजुनकर-दो पल आराम
  • तृतीय-सौरभ चौरागड़े-रंगों का खेल
 

 

Created On :   22 Aug 2019 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story