भारत में लॉन्च हुआ Moto G6 Plus, 4 और 6 GB रैम में उपलब्ध

Smartphone Moto G6 Plus Launched in India at Rs 22499
भारत में लॉन्च हुआ Moto G6 Plus, 4 और 6 GB रैम में उपलब्ध
भारत में लॉन्च हुआ Moto G6 Plus, 4 और 6 GB रैम में उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने सोमवार (10 सितंबर) को लंबे समय के इंतजार के बाद Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 22 हजार 499 रुपए रखी गई है। यह फोन बिग डिस्प्ले के साथ डुअल कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर से लैस है। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल महीने में Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus ब्राजील में लॉन्च किया था। इसके बाद जुलाई में Moto G6 और Moto G6 play को भारत में लॉन्च किया गया।

लॉन्च ऑफर
यह फोन amazon india के अलावा मोटो हब्स और मोटोरोला के ऑफ लाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। वहीं Paytm mall ग्राहकों के लिए Moto G6 Plus की खरीदी पर 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Reliance jio का 198 और 299 रुपए के रिचार्ज पैक पर 4,450 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

डिस्प्ले
Moto G6 Plus में 5.96 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 1080 x 2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। जो कि डुअल एलईडी, डुअल टोन फ्लैश के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है।

रैम / स्टोरेज
यह फोन दो वेरिएंट 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल मेमोरी औैर 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म / प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। जिसे लेटेस्ट प्लेटफार्म एंड्राइड 9.0 पी पर अपडेट किया जा सकता है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4जी LTE, वाई-फाई 802.11, डुअल बैंड, हाॅटस्पाॅट, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम आॅडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें ग्राफिक्स के लिए अडेनो 508 जीपीयू दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी
फोन में 3200 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो टर्बो पावर एडाप्टर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट चार्ज होने के बाद 7 घंटे तक की लाइफ देने में सक्षम है। 

Created On :   10 Sep 2018 3:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story