तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, 10.01 ग्राम स्मैक जब्त

Smuggler arrested with smack, 10.01 gram smack seized by police
तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, 10.01 ग्राम स्मैक जब्त
तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, 10.01 ग्राम स्मैक जब्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्मैक की तस्करी करने वाले एक युवक को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक व्हीकल निर्माणी गेट के पास स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और आरोपी युवक को 10.01 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है।

इस संबंध में रांझी पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए योजनाबद्ध तरीके से व्हीकल निमार्णी के गेट के पास दबिश दी, मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति व्हीकल निर्माणी गेट के पास खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी ने अपना नाम मीनू उर्फ पीटर पिता डेनियल उम्र 52 वर्ष निवासी सीएमएस चर्च कम्पाउंड बताया है। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था
पुलिस ने बताया कि आरोपी की जब तलाशी ली गई तो जींस पैंट की दाहिनी जेब मे एक पालीथीन के अदंर छोटी-छोटी कई पुड़िया रखे मिला, जिन्हें खोलकर चैक करने पर मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया है। तौल करने पर कुल 10.01 ग्राम कीमती 1 लाख रुपए होना पाया गया है। स्मैक जब्त करते हुये आरोपी के विरुद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं कपिल की सराहनीय भूमिका रही।  

एसपी के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. संजीव उइके के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिल वर्मा द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।

   

Created On :   5 Feb 2019 10:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story