महाराष्ट्र एक्सप्रेस के जनरल कोच में घुसा सांप मशक्कत से बाद पकड़ाया, 45 मिनट बाद ट्रेन हुई रवाना 

Snake entered in general coach of Maharashtra Express, train run 45 minutes late
महाराष्ट्र एक्सप्रेस के जनरल कोच में घुसा सांप मशक्कत से बाद पकड़ाया, 45 मिनट बाद ट्रेन हुई रवाना 
महाराष्ट्र एक्सप्रेस के जनरल कोच में घुसा सांप मशक्कत से बाद पकड़ाया, 45 मिनट बाद ट्रेन हुई रवाना 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महाराष्ट्र एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सांप होने की खबर लगी। बताया जा रहा है कि कोच में सांप घुस गया था। जिसे निकालने के लिए स्टेशन मास्टर से लेकर कर्मचारी और आरपीएफ अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इसके बाद सांप को ढूंढने के लिए मशक्कत शुरु कर दी गई। काफी देर तक सांप पकड़ने की कोशिश में लगे कर्मचारियों को सफलता हाथ नहीं लगी। 

मशक्कत के बाद पकड़ाया सांप, यात्रियों में दहशत 
यात्रियों ने ट्रेन में सांप घुसने की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ के जवान भी काफी देर तक मशक्कत करते रहे, सांप का नाम सुनते ही यात्रियों के पसीने छूट रहे थे। लेकिन सांप मिलने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसके बाद यात्रियों को वहां से हटाया गया, काफी देकर तक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। आखिर में जब सांप पकड़ा गया, तो यात्रियों ने चैन की सांस ली। ट्रेन 45 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। इसके बाद उसे रवाना कर दिया गया। हालांकि इस बीच यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
 

Created On :   20 Dec 2018 12:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story