दूसरा T-20 भी जीता साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान को 7 रन से हराया

South Africa defeated Pakistan by 7 run and won the series by 2-0
दूसरा T-20 भी जीता साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान को 7 रन से हराया
दूसरा T-20 भी जीता साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान को 7 रन से हराया
हाईलाइट
  • साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हराया
  • साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई
  • सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच सेंचुरियन में 6 फरवरी को खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका ने रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की इस जीत में कप्तान डेविड मिलर और एंडिले फेहलुकवायो ने अहम भूमिका निभाई। मिलर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच सेंचुरियन में 6 फरवरी को खेला जाएगा। 

भारत में मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान ने पहली टी-20 सीरीज गंवाई है। पाकिस्तान लगातार रिकॉर्ड 11 बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद पहली सीरीज हारा है। द्विपक्षीय टी-20 सीरीज की बात करें, तो पाकिस्तान ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज गंवाई थी। 

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए अमंत्रित किया था। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका शुरुआत अच्छी रही। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड मिलर ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। उसके सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 28, जानेमन मलान ने 33 और रासी वान डर डुसेन ने 45 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम और शाहीन शाह आफरीदी ने 1-1 विकेट लिया। 

साउथ अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी रही थी। उसके सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हुसैन तलत ने भी 55 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट एंडिले फेहलुकवायो ने झटके। वहीं ब्यूरान हेंड्रिक्स और क्रिस मॉरिस ने 2-2 विकेट लिए। 

Created On :   4 Feb 2019 10:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story