एमपी में बरसा दक्षिण-पश्चिम मानसून

southwest monsoon broke over Madhya Pradesh
एमपी में बरसा दक्षिण-पश्चिम मानसून
एमपी में बरसा दक्षिण-पश्चिम मानसून

टीम डिजिटल, भोपाल. दस दिनों की देरी के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार एमपी के कई जिलों में बरस पड़ा. बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनुपपुर जिलों में कुछ जगहों पर इस मानसून का प्रभाव देखा गया. हालांकि अभी तक प्रभावी मानसून की स्थिति नहीं बनी है.

रीवा, सतना और श्योपुर में भी आज बारिश हुई. यहां क्रमशः 1.7, 0.5 और 0.3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी तरह पिछले 24 घंटों जावरा में 5 सेमी, बुधनी और खुराई में 4 सेमी, मंदसौर, खिलपीपुर, होशंगाबाद, गंज बसोदा, सिरोंज और विदिशा में 3 सेमी., अमरकंटक, रीवा, सोहागपुर, बैतुल, भैंसदेही, पचमढ़ी और भोपाल में 2 सेमी. बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों में चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, विदिशा, बालाघाट, मंडला और अनुपपुर जिलों में भी बारिश हो सकती है. हालांकि यह मानसूनी बारिश नहीं होगी. राजधानी भोपाल तक मानसून को पहुंचने में अभी भी तीन से चार दिन लग सकते हैं.

Created On :   23 Jun 2017 3:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story