SP का नया फिटनेस फंडा, अब साइकिल से गश्त करेंगे पुलिसकर्मी

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। चंद्रपुर की एसपी नियति ठाकरे ने पुलिस अधिकारियों को फिट रखने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। इसके तहत अब पुलिस की गश्त लगाने वाली टीम साइकिल से शहर की पेट्रोलिंग करती दिखाई देगी।
गौरतलब है कि प्रशासनिक महकमे में आने वाले नए अधिकारी अक्सर अपनी नई संकल्पना से कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। चंद्रपुर की एसपी नियति ठाकरे ने भी कुछ ऐसा किया है। एसपी ठाकरे के नए फिटनेस फंडे के मुताबिक अब पुलिस की गश्त लगाने वाली टीम वाहनों में नहीं, ब्लकि साइकिल पर शहर में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी। इससे यह टीम गली व कूचों पर भी नजर रख सकेगी। साथ ही पुलिस जवान एकदम चुस्त और तंदुरस्त रहेंगे।
मंगलवार को एसपी ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के पुलिस थानों में प्रति थाने में दो साइकिलें दी गईं। यह संकल्पना फिलहाल प्रायोगिक है। इस प्रयोग की सफलता के बाद साइकिलों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
Created On :   2 Aug 2017 6:12 PM IST