सीनियर जज दीपक मिश्रा होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस

सीनियर जज दीपक मिश्रा होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस
सीनियर जज दीपक मिश्रा होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज दीपक मिश्रा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। 63 वर्षीय मिश्रा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना मंगलवार शाम को कानून मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। जस्टिस दीपक मिश्रा वर्तमान चीफ जस्टिस जेएस खेहर से यह पदभार लेंगे, जो 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे। जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान के आदेश जारी किए थे। उनके नाम कई बड़े जजमेंट हैं जिनमें निर्भया रेपकांड के दोषियों और याकूब मेमन को फांसी की सजा बरकरार रखना शामिल है।

Created On :   8 Aug 2017 2:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story