भारत के हाथों 'क्लीन स्वीप' से बचने श्रीलंका ने बुलाया 'दूसरा मलिंगा'

Sri Lanka captain Dinesh Chandimal comment on indian cricket team
भारत के हाथों 'क्लीन स्वीप' से बचने श्रीलंका ने बुलाया 'दूसरा मलिंगा'
भारत के हाथों 'क्लीन स्वीप' से बचने श्रीलंका ने बुलाया 'दूसरा मलिंगा'

डिजिटल डेस्क, पल्लेकल। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के हाथों पहले दो मैच हारने वाली श्रीलंका ने तीसरा मैच जीतने की उम्मीद है। लंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को उम्मीद है कि तीसरे मैच में उन्हें घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा और तेज गेंदबाजी आक्रमण के सहारे हम क्लीन स्वीप नहीं होने देंगे।

चांडीमल ने कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। अभी तीसरा मैच भी बाकी है और हमें हार पसंद नहीं है। चाहे हमारे आगे दुनिया की नंबर एक टीम हो। हम 8वें नंबर की टीम हैं, फिर भी हम जीतेंगे। तीसरा मैच जीतने कप्तान ने 150kmph की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी 25 वर्षीय दुष्मंत चमीरा को टीम में बुलाया है। दुष्मंत चमीरा को श्रीलंका में दूसरा मलिंगा भी कहते हैं।

लगातार 140kmph की स्पीड फेंक सकते हैं गेंद

श्रीलंका टीम में के दिग्गज पेसर रंगना हेराथ और नुवान प्रदीप के चोटिल होने पर उनकी जगह दुष्मंत चमीरा और लाहिरु गमागे की टीम में जगह मिली है। लगातार 140kmph की स्पीड से पूरा ओवर फेंकने वाले चमीरा तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 146kmph की स्पीड से बॉल करते हुए दिग्गज बैट्समैन रॉस टेलर का विकेट लिया था।

ये हो सकते हैं बदलाव

श्रीलंका ने तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लाहिरू गामेगे को टीम में जगह दी है, जो घायल नुवान प्रदीप और रंगाना हेराथ की जगह लेंगे। पिच को देखते हुए कोहली भुवनेश्वर कुमार को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उतार सकते हैं, जो एक मैच के लिए निलंबित रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं।

इंडिया इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, अक्षर पटेल।

श्रीलंकाई इलेवन

दिनेश चांंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करूणारत्ने, कुशाल मेंडिस, लाहिरू तिरिमन्ने, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरूवान परेरा, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा, लाहिरू गामेगे, लक्षण संदाकन, मलिंडा पुष्पकुमारा।

Created On :   11 Aug 2017 2:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story