टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम

Sri Lankan team reached Pakistan for test series
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम

इस्लामाबाद, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गई। पाकिस्तान की टीम करीब एक दशक के बाद बुधवार से श्रीलंका के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी में और दूसरा टेस्ट 19 से 23 दिसंबर तक कराची में खेला जाएगा।

पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से अब तक घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान में टी-20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है।

पाकिस्तान ने इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए बांडुला वानार्पुरा और जावेद मियांदाद को विशेष अतिथि के तौर पर न्यौता भेजा है। इन दोनों देशों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वानार्पुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। पाकिस्तान ने वो टेस्ट 204 रनों से जीता था।

Created On :   9 Dec 2019 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story