मराठी नाटक का हुआ मंचन : दर्शकों ने लगाए जमकर लगाए ठहाके

Stage play of Marathi drama : audience entertained with laughter
मराठी नाटक का हुआ मंचन : दर्शकों ने लगाए जमकर लगाए ठहाके
मराठी नाटक का हुआ मंचन : दर्शकों ने लगाए जमकर लगाए ठहाके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉमेडी नाटक देखकर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। राजेश चिटणिस प्रस्तुत मराठी नाटक -"जय बोला प्रिय पत्नीची' का मंचन साईं सभागृह में किया गया। कॉमेडी नाटक में कलाकारों के अभिनय ने जान डाल दी। नाटक की निर्मिति राजेश्वरी चिटणीस, लेखक व दिग्दर्शक राजेश चिटणीस ने किया है। प्रकाश योजना अभिषेक बेल्लारवार की है। कलाकार सीमा सायरे, श्याम आस्करकर, अनिल पाखोडे, भावना चौधरी, हर्षाली काईलकर, वैभव नक्षणे और राजेश चिटणीस मुख्य भूमिका में हैं। नाटक में जहां कॉमेडी, ट्रेजिडी रहा, वहीं उसने लोगों को सामाजिक संदेश भी दिया। वर्तमान समय में जो बदलाव देखा जा रहा है, उसे भी दिखाया गया है। जैसे पहले के समय में दुकानों में लिखा रहता था कि ग्राहक हमारे भगवान हैं और आजकल दुकानो में लिखा होता है कि आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं। इस तरह नाटक में कुछ ऐसी पंचलाइनों ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया।

Created On :   15 July 2019 4:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story