स्टेट एक्साइज और पुलिस का शराबियों के खिलाफ अभियान, 21 गिरफ्तार

State Excise and Police Campaign Against Alcoholics, 21 Arrested
स्टेट एक्साइज और पुलिस का शराबियों के खिलाफ अभियान, 21 गिरफ्तार
स्टेट एक्साइज और पुलिस का शराबियों के खिलाफ अभियान, 21 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग व पुलिस ने मिलकर जिले में विशेष अभियान चलाकर शराब बंदी के 24 मामले दर्ज कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 1 लाख 25 हजार 183 रुपए का माल जब्त किया। छापामार कार्रवाई में 461 लीटर महुआ शराब, 52 लीटर देशी शराब, 3550 लीटर सडवा व 60 लीटर ताडी जब्त की। यह कारवाई इमामवाडा, अंबाझरी, यशोधनगर, हुडकेशवर, केलवद, कलमेश्वर, नरखेड, हिंगणा व लकडगंज पोलीस थाने की हद में की गई। संदिग्ध आरोपी  पवन वाघमारे , सुरज राऊत, सुनीता  हेडाऊ, विना  बोरकर, वासुदेव मस्के, भानू  रंगू, शिवाजी टेकडे, अनिल डेकाटे, अनिल  गिरीपुंजे, मिलिंद धार्मिक, कमलेश हजारे, लक्ष्मीबाई रणदिवे व सुरज डोंगरे के खिलाफ मुंबई शराबबंदी कानून 1949 के तहत कार्रवाई की गई।

सवा लाख से ज्यादा का माल बरामद

इसके अलावा नंदनवन पोलीस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले होटल व धाबों की जांच की। होटल विनीत  में शराब परोसी जा रही थी। यहां से शराब की खाली बोतले जब्त की। कुछ लोग शराब के नशे में पाए गए। होटल मालिक कैलास पांडे के खिलाफ धारा 68 के तहत एवं शराब का सेवन करनेवाले प्रदीप शेंडे, शेख अरबाज शेख हनीफ, दलसिंग काशिनाथ पटले,  उमेश गुणवंत राव कट्टू के खिलाफ धारा 84 के तहत कार्रवाई की गई। यह विशेष अभियान स्टे एक्साइज के अधीक्ष प्रमोद सोनोने व एसीपी घार्गे के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण, स्टेट एक्साइज के उपअधीक्षक मिलिंद पटवर्धन, ज्ञानेश्वरी अहिरे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में निरीक्षक सुभाष हनवते, बालासाहब पाटील, दुय्यम निरीक्षक रावसाहब कोरे, सुभाष खरे, सुनिल सहस्त्रबुद्धे शामिल थे। 

Created On :   19 July 2019 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story