सूखे की स्थिति के मद्देनजर चारा की पैदावार बढ़ाने 25 करोड़ रुपए मंजूर 

State Government approved Rupees 25 crore for feed production
सूखे की स्थिति के मद्देनजर चारा की पैदावार बढ़ाने 25 करोड़ रुपए मंजूर 
सूखे की स्थिति के मद्देनजर चारा की पैदावार बढ़ाने 25 करोड़ रुपए मंजूर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए चारा उत्पादन के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। राज्य में इस साल संभावित चारा संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अतिरिक्त निधि उपलब्ध कराई गई है। मंगलवार को सरकार के पशुसंवर्धन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार लाभार्थी किसानों को चारा फसल और खाद के लिए प्रति 10 गुंठा के हिसाब से 460 रुपए दिए जाएंगे।

किसानों को अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र तक के लिए 9 हजार 200 रुपए के फसल और खाद 100 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। किसान चारे के लिए मक्का, ज्वारी, बाजरी जैसी फसलों की बुवाई कर सकेंगे। सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई इस निधि से हर जिले में जलाशयों, तालाबों और बुवाई की 2 हजार हेक्टेयर क्षेत्र जमीन पर चार उगाया जाएगा। इससे पहले सरकार ने चारे की फसल की पैदावार के लिए 10 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया था।

Created On :   4 Dec 2018 4:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story