शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 248 अंक लुढ़का, निफ्टी 11900 के नीचे बंद

Stock market down, Sensex down 248 points
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 248 अंक लुढ़का, निफ्टी 11900 के नीचे बंद
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 248 अंक लुढ़का, निफ्टी 11900 के नीचे बंद

मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 247.55 अंकों की गिरावट के साथ 40,239.88 पर और निफ्टी 80.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.38 अंकों की तेजी के साथ 40,588.81 पर खुला और 247.55 अंकों या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 40,239.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,588.81 के ऊपरी स्तर और 40,208.70 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस (1.06 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.05 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.55 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.48 फीसदी) व बजाज ऑटो (0.32) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (10.05 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.66 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.64 फीसदी), एनटीपीसी (2.53 फीसदी) व आईटीसी (2.47 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 163.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,519.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 135.23 अंकों की गिरावट के साथ 13,145.27 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.00 अंकों की तेजी के साथ 11,950.50 पर खुला और 80.70 अंकों या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,953.20 के ऊपरी और 11,844.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। यूटीलिटीज (2.16 फीसदी), बिजली (1.83 फीसदी), तेल एवं गैस (1.73 फीसदी), धातु (1.38 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 811 शेयरों में तेजी और 1723 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   10 Dec 2019 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story