आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 321.11 अंक टूटा

stock markets continue to fall sensex dropped more than 300 points in early trading
आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 321.11 अंक टूटा
आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 321.11 अंक टूटा
हाईलाइट
  • निफ्टी 81.45 अंकों की गिरावट के साथ 10
  • 235.00 पर कारोबार करते हुए देखा गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 321.11 अंकों की गिरावट के साथ 34,055.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 81.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,235.00 पर कारोबार करते हुए देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 35.37 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 34,412.36 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.3 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,310.15 पर खुला है।

इन शेयरों में गिरावट 
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में वेदांता 6.99%, टाटा स्टील 3.01%, अडानी पोर्ट्स 2.28%, एचडीएफसी 2.15%, विप्रो 1.91% और रिलायंस 1.89% तक गिर गए। वहीं, निफ्टी पर वेदांता के शेयर 5.98%, हिंडाल्को 4.44%, जील 2.25%, आइशर मोटर्स 2.12% और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.08% तक टूट गए। 

इन शेयरों में आई मजबूती
सेंसेक्स पर बढ़नेवाले शेयरों में यस बैंक 2.04%, कोल इंडिया 1.01%, ओएनजीसी 0.78%, एसबीआई 0.66%, पावर ग्रिड 0.51% और कोटक महिंद्रा बैंक 0.15% तक मजबूत हुए। निफ्टी पर भी यस बैंक 2.55%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 1.73%, गेल 1.39%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.79%, कोल इंडिया 0.72% मजबूत हो गए। बहरहाल, 9:40 बजे तक सेंसेक्स 301.37 अंक यानी 0.88% टूटकर 34,075.62 जबकि निफ्टी 105.35 अंक यानी 1.02% की गिरावट के साथ 10,211.10 पर ट्रेड कर रहा था। 

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 3,370.14 करोड़ रुपये की निकासी की। हालांकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 1,902.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। पिछले चार सत्र के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 9,300 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। ब्रोकरों के अनुसार विदेशी निवेशकों की निकासी और चीन, अमेरिका और एशियाई बाजारों में गिरावट से यहां के बाजार की धारणा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर रहने का असर भी बाजार पर पड़ा है।


 

Created On :   8 Oct 2018 8:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story