शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 428 अंक चढ़ा, निफ्टी 12000 के पार

Stock markets rally, Sensex up 428 points
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 428 अंक चढ़ा, निफ्टी 12000 के पार
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 428 अंक चढ़ा, निफ्टी 12000 के पार

मुंबई, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428.00 अंकों की तेजी के साथ 41,009.71 पर और निफ्टी 114.90 अंकों की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.11 अंकों की तेजी के साथ 40,754.82 पर खुला और 428.00 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,055.80 के ऊपरी और 40,736.70 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (4.21 फीसदी), वीईडीएल (3.75 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.39 फीसदी), मारुति (3.20 फीसदी) व इंडसइंड बैंक (3.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (2.46 फीसदी), कोटक बैंक (1.38 फीसदी), बजाज ऑटो (0.86 फीसदी), एशियन पेंट (0.40 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.06 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 134.73 अंकों की तेजी के साथ 14,830.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.68 अंकों की तेजी के साथ 13,332.66 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.60 अंकों की तेजी के साथ 12,026.40 पर खुला और 114.90 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,098.85 के ऊपरी स्तर और 12,023.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.30 फीसदी), रियल्टी (1.72 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.68 फीसदी), ऑटो (1.62 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (1.60 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1552 शेयरों में तेजी और 985 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   13 Dec 2019 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story