काम आएगी एसटी कर्मचारियों की पढ़ाई, प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण

Study will be used of ST employees, Reservation will be available in promotion
काम आएगी एसटी कर्मचारियों की पढ़ाई, प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण
काम आएगी एसटी कर्मचारियों की पढ़ाई, प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के बस ड्राइवर, कंडक्टर, सहायक व चपरासी जैसे पदों पर काम करने वाले कर्मचारी अब क्लर्क और टाइपिस्ट बन सकेंगे। इन वर्गों के कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए क्लर्क और टाइपिस्ट वर्ग में 25 आरक्षण देने का फैसला किया गया है।

गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण देने की घोषणा की। रावते ने कहा कि इस फैसले से एसटी के ड्राइवर, कंडक्टर, सहायक, चपरासी, नाईक, हवालदार, लिफ्ट चालक, मजदूर, खानसामा, सुरक्षा रक्षक, माली, सहायत माली समेत अन्य पदों पर कार्यरत लगभग एक लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

रावते ने कहा कि जो कर्मचारी क्लर्क और टाइपिस्ट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं, उन्हें पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। इन कर्मचारियों के लिए महामंडल में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाएंगी। रावते ने कहा कि इस फैसले से जिन कर्मचारियों ने क्लर्क और टाइपिस्ट पद के लिए जरूरी शिक्षा हासिल की है, अब उनकी शिक्षा व्यर्थ नहीं जाएगी 

 

Created On :   6 Dec 2018 4:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story