सुब्रत रॉय की अपील सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जल्द नीलाम होगी एम्बी वैली

Subrata Roys appeal to put on hold Aamby Valley auction rejected in Supreme Court
सुब्रत रॉय की अपील सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जल्द नीलाम होगी एम्बी वैली
सुब्रत रॉय की अपील सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जल्द नीलाम होगी एम्बी वैली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सहारा-सेबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुब्रत रॉय को एक बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने एम्बी वैली की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की थी। गौरतलब है कि एम्बी वैली की नीलामी प्रक्रिया 14 अगस्त से नीलामी नोटिस के साथ ही शुरू होने वाली है।

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच सेबी-सहारा मामले की सुनवाई कर रही है। सहारा की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में एंबी वैली की नीलामी रोकने के लिए अर्जी दायर की थी। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित 34000 करोड़ की एम्बी वैली की नीलामी रोकने के पीछे कपिल सिब्बल ने 7 सितंबर के पहले 1500 करोड़ रुपए सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट में जमा करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि "आपका यह प्रस्ताव विश्वास करने लायक नहीं है। नीलामी की प्रक्रिया तय समय अनुसार ही होगी, इस बीच अगर सहारा समूह तय समय पर प्रस्तावित राशि जमा कर देता है तो कोर्ट नीलामी की प्रक्रिया रोकने पर कोई आदेश जारी कर सकता है।"
 

Created On :   10 Aug 2017 4:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story