‘पृथ्वी 2’ का सफल परीक्षण

Successful test of prathavi 2 missile
‘पृथ्वी 2’ का सफल परीक्षण
‘पृथ्वी 2’ का सफल परीक्षण

एंजेसियां.बालासोर. ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से पृथ्वी-2 मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया गया. एकीकृत टेस्ट रेंज के सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह मार करने वाले मध्यम दूरी के मिसाइल पृथवी-2 का सुबह 9.50 बजे सफल परीक्षण किया गया. सूत्रों ने बताया कि 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली पृथ्वी 2 मिसाइल 500 किलोग्राम के आयुध को ले जाने में सक्षम है तथा इसकी क्षमता एक हजार किलोग्राम तक बढ सकती है. इसमें लिक्विड प्रोपल्शन ट्विन इंजन लगे हैं.

 

Created On :   2 Jun 2017 7:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story